मार्च महीने में होली से पहले नौकरी करने वालों के लिए EPFO बड़ा ऐलान कर सकता है. CNBC आवाज़ को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, वित्त वर्ष 2019-20 के लिए पीएफ की ब्याज दरें घटाईं जा सकती है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज यानी सीबीटी 5 मार्च 2020 को ब्याज दरों की समीक्षा के लिए अहम बैठक करने जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक मौजूदा ब्याज दरों को बनाकर रखना मुश्किल है पर ईपीएफओ को मिले रिटर्न की समीक्षा के बाद ही फैसला लिया जाएगा. इसका सीधा असर 6 करोड़ खाताधारकों पर होगा. आपको बता दें कि EPFO बीते वित्त वर्ष की ब्याज दरें तय करता हैं. पिछले साल यानी साल 2019 में वित्त वर्ष 2018-19 की ब्याज दरें तय हुई थी. ईपीएफ दर 8.65 फीसदी हैं.
एम्प्लॉइज प्रॉविडेंट फंड यानी EPF सैलरी पाने वाले कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद आर्थिक फायदा देने वाली स्कीम है, जो एम्प्लॉइज़ प्रॉविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन यानी EPFO द्वारा चलाई जाती है. इसकी ब्याज दरें सरकार तय करती है. हर महीने कंपनी सभी कर्मचारियों की बेसिक सैलरी से 12 फीसदी पैसा काटकर PF के खाते में डाल देती है. कर्मचारियों के साथ-साथ कंपनी की ओर से भी 12 फीसदी पैसा उस कर्मचारी के PF खाते में डाला जाता है.
ब्याज दरों की समीक्षा पर अहम बैठक 5 मार्च को-दिल्ली में सीबीटी की अहम बैठक होने वाली है. इस बैठक में पीएफ पर ब्याज होंगी. वित्त वर्ष 2019-20 में ब्याज दरें कम करने पर फैसला हो सकता है. हालांकि, ये फैसला निवेश से ईपीएफओ को मिले रिटर्न की समीक्षा करने के बाद होगा. मौजूदा आर्थिक हालात में 8.65 फीसदी ब्याज देना मुश्किल नज़र आ रहा है. माना जा रहा है कि ब्याज दर में 0.10 फीसदी तक घट सकती है. हालांकि ब्याज तय करते समय पुराने सरप्लस को ध्यान में रखा जाएगा. ईपीएफओ के पास इस समय 151 करोड़ रुपये की सरप्लस रकम है.
सरकार ने हाल में GPF यानी जनरल प्रॉविडेंट फंड पर नई ब्याज दरों का ऐलान किया है. 1 जनवरी 2020 से 31 मार्च 2020 तक GPF और दूसरे फंड पर 7.9 फीसदी ब्याज मिलेगा. GPF खाता सरकारी कर्मचारियों के लिए ही होता है. यह एक तरह की रिटायरमेंट प्लानिंग है. क्योंकि इसकी रकम कर्मचारी को रिटायरमेंट के बाद मिलती है. सरकारी कर्मचारी अपनी सैलरी का 15 फीसदी तक GPF खाते में योगदान कर सकते हैं.
इस खाते का 'एडवांस' फीचर सबसे खास है. इसमें कर्मचारी जरूरत पड़ने पर GPF खाते से तय रकम निकाल सकता है और बाद में उसे जमा कर सकता है. इस पर कोई ब्याज भी नहीं लगता