ट्रैफिक सिग्नल, बैंड-ऐड और हेयर ड्रायर, वो रोचक आविष्कार जिन्हें 2020 में 100 साल पूरे हो जाएंगे

साल 2020 के साथ नए दशक की भी शुरुआत हो गई है. आइए जानते हैं उन खास घटनाक्रमों के बारे में जिन्हें 2020 में 100 साल पूरे हो जाएंगे. 


दुनियाभर में ट्रैफिक को नियंत्रण में करने वाली आधुनिक ट्रैफिक लाइट के इस्तेमाल को 2020 में 100 साल पूरे हो जाएंगे. 1920 में इन लाइटों का इस्तेमाल पहली बार हुआ था.


चोट पर मरहम का काम करने वाली चिपकने वाली बैंड-ऐड के इस्तेमाल की शुरुआत 1920 में हुई थी. 1920 के बेल्जियम ओलंपिक्स में पहली बार ओलंपिक रिंग्स को जगह मिली थी.


बच्चे, बड़े और बूढ़ों सबको पसंद आने वाली स्टिक आइसक्रीम को सबसे पहले साल 1920 में हैरी बर्ट ने बनाया था. 2020 में इस आइसक्रीम को 100 साल पूरे हो जाएंगे.


बालों को संवारने वाले हेयर ड्रायर का आविष्कार को 1890 में हो गया था. लेकिन पहली बार आम लोगों के लिए इसकी बिक्री साल 1920 में हुई थी.